Viral Video: छत्तीसगढ़ का गरियाबंद जिला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रदेशभर में मशहूर है, जहां हर मौसम में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिलता है। लेकिन इसी खूबसूरती के बीच एक चिंताजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह वीडियो जिले के प्रसिद्ध गजपल्ला वाटरफॉल का है, जो चिंगारा पगार से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई युवक और नाबालिग 70 से 80 फीट ऊंचे झरने से छलांग लगा रहे हैं। बता दें कि मधुमक्खियों से भरे पेड़ पर चढ़कर लगा छलांग रहे है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।
इस वायरल वीडियो के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ऐसे संवेदनशील पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं? अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है।