गाजियाबाद।’बेटी पढ़ाओ लेकिन उसे बीजेपी से बचाओ’। यह कहना है उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर का। उन्होंने कहा कि कठुआ और उन्नाव प्रकरण ने समाज को झकझोर दिया है। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला था। कैंडल मार्च में हिस्सा लेने के लिए यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर गाजियाबाद आए थे। इस दौरान वह अस्पताल में भर्ती पत्रकार अनुज चौधरी से भी मिले। इस बीच उन्होंने माफी भी मांगी।