हापुड़। जर्मनी के सुहल में जूनियर निशानेबाजी विश्व कप के आखिरी दिन भारत पांच स्वर्ण पदक समेत कुल आठ पदक जीतकर 61 देशों के प्रतिभाग वाले टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान रहा। इसी टूर्नामेंट भारत को स्वर्ण पद दिलाने वाली अंशिका का ग्रामीणों ने गांव पहुंचने पर ढोल बजा कर जोरदार स्वागत किया। अंशिका की इस उपलब्धि से गांव सहित पूरे हापुड़ जनपद में खुशी की लहर है। इस मौके पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व ढोल बजाकर जश्न मनाया।