लखनऊ. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना की खींचतान में कानपुर के मोइन अख्तर कुरैशी का नाम प्रमुखता से सामने आया है। वर्ष 2011 में अपनी बेटी की शादी में पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फतेह अली खान को बुलाकर पहली बार सुर्खियों में आये मोइन कुरैशी ने 1993 में यूपी के रामपुर से मांस का कारोबार शुरू किया था। आज उसके पास करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। उसकी सबसे बड़ी मांस निर्यातक कंपनी एएमक्यू एग्रो कंपनी सउदी अरब और दुबई जैसे खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा मांस का निर्यात करती है।
मीट कारोबारी मोइन कुरैशी पर इनकम टैक्स में धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और पैसों के हेर-फेर के मामलों में जांच चल रही है। कई बार कुरैशी पर आरोप लगे हैं कि हवाला के जरिये उसने सरकारी अफसरों और राजनेताओं तक घूस पहुंचाने का काम किया है।