राजनीति के पुरोधा अटल बिहारी बाजपेयी के स्वास्थ्य में लगातार हो रही गिरावट की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने सभी कार्यक्रमों को रद कर दिया है। वह गोरखपुर से रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री पूर्व पीएम को देखने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के स्वस्थ होने की कामना की है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने राजनीति को लोककल्याण का माध्यम बनाया। भारतीय राजनीति को नई दिशा देने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किया। अटल जी के स्वास्थ्य में सुधार हो यह हर भारतीय जनमानस की चाहत है। भारत सरकार और भारतीय जनता पार्टी लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। सब उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे। हम सब की चाहत है कि अटल जी शीघ्र बेहतर हों।