8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीरपुर

नाबालिग से बलात्कार, बचाने पहुंचे पिता पर भी हमला

आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है...

Google source verification

हमीरपुर. जनपद के थाना चिकासी के अंतर्गत एक गांव में रात को लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली 13 वर्षीय किशोरी को पड़ोसी ने दबोच लिया और पास ही स्थित खंडहर में उससे बलात्कार किया। किशोरी के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे पिता पर भी आरोपी ने पत्थर से हमला किया और भागने का प्रयास किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है उसकी 13 वर्षीय पुत्री बीती रात घर से बाहर लघुशंका के लिए निकली था। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे पड़ोसी युवक रघुनन्दन ने उसे दबोच लिया और जबरन घर के पास के खंडहर में ले जाकर बलात्कार किया। किशोरी के चिल्लाने पर पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी पत्थर से हमला किया। लोगों की मदद से उसे पकड़ा जा सका, पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस का बयान
पुलिस ने आरोपी रघुनन्दन के विरुद्ध रेप की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है, साथ ही किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर चिकासी अनूप दुबे ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी रघुनन्दन के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।