अनुमति लेने को प्रत्याशियों को नहीं बहाना पड़ेगा पसीना
-चुनाव में सभा करने से लेकर प्रचार तक की अनुमति को लेकर चक्कर से मिलेगी निजात
-सुविधा एप पर ऑनलाइन कर सकेंगे चुनावी सभा प्रचार स्थल की अनुमति का आवेदन
हनुमानगढ़.अबकी बार निर्वाचन विभाग ने विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह के बदलाव किए हैं। इसके तहत चुनावी ताल ठोकने वाले प्रत्याशियों को अबकी बार सभा, प्रचार सामग्री लगाने को जगह चिन्ह्ति करने की अनुमति को लेकर निर्वाचन विभाग कार्यालय के ज्यादा चक्कर नहीं निकालने पड़ेंगे। इसके लिए विभाग ने अबकी बार सुविधा एप लान्च किया है। इसके माध्यम से प्रत्याशी सभा करने की अनुमति आदि के लिए आवेदन ही आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद विभाग नियमानुसार ऑनलाइन ही अनुमति पत्र जारी कर देगा।
चुनाव के दृष्टिगत प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की सुविधा भी रहेगी। ऑनलाइन जमानत राशि का चलान भी जमा करवा सकेगा। सामान्य वर्ग के लिए दस हजार तथा एससी व एसटी वर्ग के लिए 5 हजार रुपए की जमानत राशि निर्धारित की गई है। ऑनलाइन तरीके से नामांकन दाखिल करने के बाद निर्धारित तिथि से पहले आवेदक को इसकी मूल प्रति ऑफलाइन तरीके से आरओ को अनिवार्य रूप से जमा करवानी होगी। जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में तीस अक्टूबर से छह नवम्बर तक नामांकन का दौर चलेगा। सात नवम्बर को नामांकनों की जांच होगी। नौ तक नाम वापसी का दौर चलेगा। इसके बाद 25 नवम्बर को मतदान होगा। तीन दिसम्बर को मतगणना होगी। इसे लेकर निर्वाचन विभाग की टीम तैयारियों में जुटी हुई है। जिले में कुल 13 लाख 89 हजार 346 मतदाता पंजीकृत है। चुनाव के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप के तहत कई गतिविधियां की जा रही है। इसमें स्कूलों में रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए वोटिंग का संदेश दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कैंडल मार्च निकाला गया। जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी की अगुवाई में विभिन्न आयोजन करवाए जा रहे हैं। जिले के सभी मतदाताओं को आगामी 25 नवम्बर को मतदान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है। नोडल स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने मतदाताओं को मतदाता सूची पठन महाअभियान की जानकारी दी। मतदान प्रतिशत की बात करें तो प्रदेश में जिले की स्थिति काफी अच्छी रही है। डेढ़ देशक में टॉप थ्री में जिला रहा है।
बताए चुनावी नियम-कायदे
विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश में 25 नंबर को मतदान होगा। जिले के 810 पीठासीन अधिकारी एवं 810 प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण मंगलवार को एनएमपीजी कॉलेज में आयोजित किया गया। मतदान कार्मिकों को ईवीएम हैंड्स ऑन भी करवाया गया, प्रशिक्षण में एडीएम कपिल कुमार यादव, मास्टर ट्रेनर एमपी सिंह, चैन सिंह शेखावत, रमेश धानक इत्यादि उपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों से डाक मतपत्र जारी करने हेतु प्रीफील्ड फॉर्म 12 प्राप्त किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण लेने आए कार्मिको से मंगलवार को कुल 770 फॉर्म प्राप्त किए।
…..वर्जन….
इस बार बदलाव
इस बार निर्वाचन विभाग ने सुविधा एप जारी कर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को कई तरह की राहत दी है। इसमें प्रत्याशी चुनावी सभा से लेकर अन्य अनुमति ऑनलाइन तरीके से प्राप्त कर सकेेंगे। इस संबंध में आयोग की ओर से निर्देश प्राप्त हो गए हैं। पहले ऑफलाइन आवेदन लेकर ही उक्त कार्य होते थे।
-हंसराज वर्मा, प्रभारी, जिला निर्वाचन शाखा हनुमानगढ़