धोलीपाल के सरपंच का नहर में मिला शव, पेट पर चोट के निशान
– घर वालों को बिना बताए गुरुवार को हो गए थे लापता
– चिश्तियां के पास एमओडी नहर के किनारे मिली थे कार, मोबाइल फोन
– जांच में जुटी सदर थाना पुलिस
हनुमानगढ़. संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को घर से गायब हुए गांव धोलीपाल के सरपंच का शव शुक्रवार को गांव गुरुसर मोडिया के निकट एमओडी नहर से बरामद कर लिया गया। सदर थाना पुलिस ने शव को जिला अस्तपाल की मोर्चरी पहुंचाया। मृतक के पेट पर चोट के निशान मिले हैं। इसके आधार पर परिजन हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा रही थी। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि धोलीपाल के सरपंच महावीर मूंड पुत्र काशीराम मूंड लापता हैं। वे पंजाब के गांव अचडक़ी स्थित अपने पेट्रोल पम्प से कार में सवार होकर गांव धोलीपाल के लिए निकले थे। मगर घर नहीं लौटे तथा मोबाइल फोन पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे। इस बीच गुरुवार शाम सूचना मिली कि सरपंच की कार जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव चिश्तियां के नजदीक एमओडी नहर के किनारे खड़ी है। कार में चाबी लगी हुई थी। सरपंच का मोबाइल फोन भी कार में रखा हुआ था। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस, सदर थाना पुलिस, परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सरपंच के नहर में गिरने की आशंका के कारण देर रात तक नहर के किनारों पर निगरानी रखकर सरपंच की तलाश की गई। गोताखोर बुलाए गए। गोताखोरों ने करीब तीन किलोमीटर तक नहर खंगाली। इसके बाद अंधेरा अधिक होने के कारण सर्च अभियान बंद कर दिया। शुक्रवार सुबह सरपंच का शव गांव गुरुसर मोडिया के नजदीक एमओडी नहर से बरामद हो गया। वहां से शव को हनुमानगढ़ लाया गया। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का होने की बात सामने आई। यद्यपि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।