30 तक किसान सम्मान निधि के लिए सत्यापन करवाना जरूरी
-जिले के 49,574 किसानों को केवाईसी के अभाव में नहीं मिलेगी अगली किश्त
हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 30 सितम्बर, तक ईकेवाईसी नहीं कराने वाले किसानों की चुनौतियां बढ़ सकती है। निर्धारित तिथि तक ईकेवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों की पात्रता सरकार द्वारा समाप्त की जाएगी। केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मान ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में केन्द्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2022 में ईकेवाईसी की पात्रता अनिवार्य रूप से लागू की गई थी।
जिले में अभी तक 49,574 किसानों द्वारा ईकेवाईसी नहीं करवाई गई है। इसकी सूचियां जिले के सभी तहसीलों में भिजवाई जा चुकी है। किसान बायोमेट्रिक माध्यम से नजदीकी ई-मित्र/सीएससी सेंटर जाकर ईकेवाईसी करवा सकते हैं। तथा जिन किसानों की केवाईसी बायोमेट्रिक द्वारा नहीं हो पा रही है, वह अपने स्मार्टफोन से पीएम किसान एप्लिकेशन डाउनलोड कर चेहरे को स्कैन करके भी केवाईसी कर सकते हंै। असुविधा से बचने के लिए किसान 30 सितम्बर से पहले केवाईसी करवा लें। जिन किसानों का बैंक में आधार डीबीटी के लिए लिंक नहीं है वह किसान बैंक के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस में भी खाता खुलवाकर डीबीटी लिंक करवा सकते हैं।
इतने पात्र किसान
हनुमानगढ़ जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुल दो लाख 48 हजार पंजीकृत किसानों का भूमि सत्यापन हो चुका है। इनमें से करीब 49 हजार किसानों का ईकेवाईसी कार्य अब तक अधूरा है। इस बारे में किसानों को अवगत करवाया जा रहा है। ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सके। खेती में बिजाई आदि कार्य के लिए किसानों को तीन किश्तों में दो-दो हजार के हिसाब से कुल छह हजार रुपए की राशि दी जा रही है।