22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हाइकोर्ट जज के कार्यक्रम में आएंगे एसपी तो करेंगे विरोध, बलि का बकरा बनाने से बेहतर व्यवस्था सुधारो

हनुमानगढ़. बार संघ हनुमानगढ़ का कार्य बहिष्कार आंदोलन समाप्ति के बाद मंगलवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में उपस्थिति दी। मगर इसके साथ ही मंगलवार को पुन: बार संघ सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया।

Google source verification

हाइकोर्ट जज के कार्यक्रम में आएंगे एसपी तो करेंगे विरोध, बलि का बकरा बनाने से बेहतर व्यवस्था सुधारो
– बार संघ हनुमानगढ़ के सदस्यों ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन
– चौकी में स्टाफ लगाने, चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग
हनुमानगढ़. बार संघ हनुमानगढ़ का कार्य बहिष्कार आंदोलन समाप्ति के बाद मंगलवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में उपस्थिति दी। मगर इसके साथ ही मंगलवार को पुन: बार संघ सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया। जिला न्यायालय परिसर में स्थापित चौकी में पुलिसकर्मी लगाने, चोरियों पर अंकुश लगाने आदि की मांग को लेकर बार संघ सदस्यों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो को ज्ञापन सौंपा।
इसमें 26 नवम्बर को हाइकोर्ट न्यायाधीश के जिला न्यायालय परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम में एसपी डॉ. सिंह के आने का विरोध किया गया। ज्ञापन में बताया कि बार संघ हनुमानगढ़ के कोष से अधिवक्ताओं व फरियादियों की सुरक्षा के लिए न्यायालय परिसर में लाखों रुपए की लागत से चौकी का निर्माण कराया गया। इसका लोकार्पण अप्रेल 2022 में कर दिया गया। तब दावा किया गया था कि चौकी बनने से यहां नियुक्त स्टाफ न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे। मगर स्थिति यह है कि चौकी एक टूटी कुर्सी के हवाले है। जिले में नशाखोरी चिंतनीय ढंग से बढ़ रही है। इससे अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है। इससे न्यायालय परिसर भी अछूता नहीं रह सकता। अत: चौकी में स्टाफ लगाया जाए ताकि भविष्य में किसी अनहोनी को टाला जा सके तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में जयपाल झोरड़, मदनलाल पारीक, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, अल्ताफ मोहम्मद, सुशील बलिहारा, सुरेन्द्र सहारण, योगेश झोरड़, तरसेमसिंह बराड़, हरीश जोशी, हेम सिंह, विनोद वर्मा, ज्योति वर्मा आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि जिले में हर दूसरे-तीसरे दिन चोर ताले तोड़ रहे हैं। मोटे अनुमान के मुताबिक गत दो माह में जिले भर से एक करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, अन्य सामान आदि चोरी हो चुके हैं। पुलिस की गश्त, जांच-पड़ताल, बीट व मुखबिर व्यवस्था को अज्ञात चोर ठेंगा दिखा रहे हैं। चोर गिरोह विशेषकर जिला मुख्यालय, नोहर, भादरा व पीलीबंगा क्षेत्र में सक्रिय हैं।
ना बनाया जाए बकरा
अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में जो बिगड़ी व्यवस्था है, उसे सुधारा जाए। भविष्य में यदि कोई अपराधिक घटना वगैरह होती है तो कार्यवाही के नाम पर किसी अधीनस्थ को बलि का बकरा ना बनाया जाए। किसी अप्रिय घटना का कानून व्यवस्था पर निश्चित तौर पर विपरीत असर पड़ेगा। अत: जिला एवं सत्र न्यायाधीश से निवेदन है कि ज्ञापन में उठाई समस्याओं व सवालों को लेकर एसपी हनुमानगढ़ को कार्यवाही के लिए निर्देशित करे।
26 को आएंगे न्यायाधिपति
जिला न्यायालय परिसर में नव निर्मित फैमिली कोर्ट तथा एससी/एसटी कोर्ट भवन का शिलान्यास 26 नवम्बर को होगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हाइकोर्ट जज मनोज गर्ग शामिल होंगे तथा शिलान्यास करेंगे।
अब तक क्या रहा घटनाक्रम
सिविल लाइन स्थित एडवोकेट मोहन मुंजाल के घर से 16 नवम्बर को अज्ञात चोर दिनदहाड़े लाखों रुपए के जेवरात, नकदी वगैरह चुरा ले गए थे। इसके विरोध में बार संघ सदस्यों ने 16 नवम्बर को कार्य बहिष्कार करते हुए एसपी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। एसपी ने ज्ञापन लेने के लिए अपने चैम्बर में केवल पांच अधिवक्ताओं को ही आने की अनुमति दी। इससे गुस्साए अधिवक्ताओं ने ज्ञापन की प्रतिलिपि फाडकऱ बेमियादी कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। बार संघ सदस्यों ने 19 नवम्बर को रोष मार्च निकाल एसपी का पुतला फूंका तथा 22 नवम्बर को बाजार बंद की घोषणा की। मगर इससे पहले ही 21 नवम्बर को एसपी की मौजूदगी में डीजे की अध्यक्षता में जिले के समस्त बार संघ पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें एसपी ने पांच दिन के भीतर चोरी के मामलों का खुलासा करने का भरोसा दिलाया तो कार्य बहिष्कार आंदोलन स्थगित कर दिया। बाजार बंद भी स्थगित हो गया। मगर मंगलवार को कई बार संघ सदस्यों ने डीजे को ज्ञापन देकर पुन: आंदोलन को गति दे दी।