13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

संगरिया के स्वामी केशवानंद महाविद्यालय का परिणाम घोषित

संगरिया के स्वामी केशवानंद महाविद्यालय का परिणाम घोषित- कड़े मुकाबले में नरेंद्रपाल अध्यक्ष व अजय उपाध्यक्ष पद पर विजेतासंगरिया. संगरिया के ग्रामोत्थान विद्यापीठ द्वारा संचालित स्वामी केशवानंद कृषि महाविद्यालय में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का परिणाम मतगणना के पश्चात घोषित किया गया।

Google source verification

संगरिया के स्वामी केशवानंद महाविद्यालय का परिणाम घोषित
– कड़े मुकाबले में नरेंद्रपाल अध्यक्ष व अजय उपाध्यक्ष पद पर विजेता
संगरिया. संगरिया के ग्रामोत्थान विद्यापीठ द्वारा संचालित स्वामी केशवानंद कृषि महाविद्यालय में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का परिणाम मतगणना के पश्चात घोषित किया गया। प्राचार्य आदित्यपाल सिंह तूर व सुखवीर सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर नरेंद्र पाल आठ मतों से विजेता रहा। कड़े त्रिकोणीय मुकाबले में तीनों उम्मीदवारों ने सवा सौ से अधिक मत प्राप्त किए। कुल 451 मतों में नरेंद्रपाल को 160, अशोक को 152, विजय को 125 मत प्राप्त हुए। कुल 14 मत निरस्त हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के सीधे मुकाबले में 451 मतदाताओं में अजय ने 225 व कपिल ने 198 मत प्राप्त किए। नोटा को 11 मत प्राप्त हुए व 17 मत निरस्त किए गए। इस प्रकार अजय 27 मतों से विजयी हुआ। विजेताओं को शपथ ग्रहण करवाकर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्रो.दर्शन सिंह, डॉ.शिवप्रकाश सहारण, मुकेश नागपाल, गुरतेज सिंह, महेंद्र कुमार, दक्ष, सुधीर, निर्मल सिंह आदि उपस्थित रहे। मतगणना के दौरान पुलिस उपअधीक्षक प्रतीक मील उपस्थित रहे। विजेता व पराजित उम्मीदवारों को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया। इस अवसर पर आरटीपी माइनर के नजदीक समर्थकों ने ढोल के आगे नृत्य कर खुशियां मनाई।(नसं.)
संगरिया गृहविज्ञान महाविद्यालय में नवजोत 49 मतों से अध्यक्ष पद पर विजेता
संगरिया के ग्रामोत्थान विद्यापीठ गृहविज्ञान महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम शनिवार को मतगणना के पश्चात घोषित किया गया। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में नवजोत ने आचिया को 49 मतों से पराजित किया।
प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र सहारण व निर्वाचन अधिकारी जसविंद्र कौर ने बताया कि कुल 89 मतों में नवजोत को 68, आचिया को 19 मत मिले व दो मत निरस्त हुए। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी जरनैल सिंह, पर्यवेक्षक सुमन शर्मा, मतगणना अधिकारी डॉ.जयकिशन गट्टानी, सुदेश, रितु दता आदि उपस्थित रहे। का इस कार्य में सराहनीय सहयोग रहा।
विजेता छात्रा नवजोत को निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण करवाते हुए विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा विजेता व प्रतिद्वंदी को घर पहुंचाया गया।(नस.)


स्वामी विवेकानंद कालेज में बबनदीप सिंह बने अध्यक्ष
– आदर्श ग्रामीण महाविद्यालय में प्रेम कुमार व केआर गोदारा कालेज में पंकज कुमार अध्यक्ष निर्वाचित
टिब्बी. महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनावों के तहत शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार को मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किए गए। मिर्जावाली मेर स्थित आदर्श ग्रामीण पीजी महाविद्यालय में सुबह 10 बजे मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना पश्चात चुनाव परिणाम घोषित किया गया। महाविद्यालय निदेशक अनिल गोदारा के अनुसार महाविद्यालय में कुल 509 मतदाता विद्यार्थी नामांकित थे जिसमें से 369 विद्यार्थियों ने मतदान किया। महाविद्यालय में निर्वाचन अधिकारी राम सिंह पटेल के अनुसार शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु मनीषा व प्रेम कुमार तथा उपाध्यक्ष पद हेतु नेहा व सिया के बीच मुकाबला था। अध्यक्ष पद पर प्रेम कुमार को 239 व मनीषा को 114 मत प्राप्त हुए, उपाध्यक्ष पद हेतु नेहा को 238 व सिया को 121 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर प्रेम कुमार को 125 व उपाध्यक्ष पद पर नेहा को 117 वोट से विजयी घोषित किया गया। घोषित परिणामों के अनुसार निदेशक अनिल गोदारा व राम सिंह पटेल ने दोनों विजेताओं को पद की गरीमा को बनाए रखने की शपथ दिलाते हुए प्रमाण पत्र
प्रदान किए। टिब्बी के स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में बबनदीप सिंह अध्यक्ष पद विजयी रहे। बबनदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुंसाफ अली को 29 मतों से हराया। बबनदीप सिंह को 99 व मुंसाफ अली को 70 मत मिले। चुनाव अधिकारी प्रमोद गोदारा के अनुसार एक मत रद्द हुआ। बशीर स्थित केआर गोदारा कालेज में अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार विजयी रहे उन्होंने पुरूषोत्तम को 124 मतों के अंतर से हराया। पंकज को 222 तथा पुरूषोत्तम को 98 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर अरविंद ने सोहिल खान को 120 मतों से महासचिव पद पर कमलकांत ने विकास कुमार को 136 मतों से तथा संयुक्त सचिव पद पर राकेश कुमार ने सुरेन्द्र कुमार को 128 मतों के अंतर से हराया।

चुनाव घोषित
रावतसर. छात्र संघ चुनाव को लेकर चार कॉलेजों में हुए चुनाव के परिणाम शनिवार सुबह आये। इस बार अध्यक्ष पद पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है। वहीं एबीवीपी एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई है।