किसान आंदोलन को व्यापारियों का समर्थन
किसानों का कलक्ट्रेट पर पड़ाव दूसरे दिन जारी
भाखड़ा नहर में साढ़े बारह सौ क्यूसेक पानी देने की मांग
व्यापारियों ने मंडी में बंद रखी दुकानें
किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम देकर तत्काल नहर में मांग के अनुसार सिंचाई पानी चलाने की मांग की
किसान कलक्ट्रेट गेट के साथ ही अब एसपी कार्यालय गेट को घेर चुके हैं
जल्द पानी नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी
हनुमानगढ़. भाखड़ा नहर में साढ़े बाहर सौ क्यूसेक पानी देने की मांग को लेकर किसान शुक्रवार को दूसरे दिन भी हनुमानगढ़ कलक्ट्रेट गेट के समक्ष बेमियादी पड़ाव पर डटे रहे। किसानों के समर्थन में अब व्यापारी भी उतर गए हैं। इसके चलते भाखडा क्षेत्र की मंडियों में शुक्रवार को हड़ताल रही। व्यापार मंडल जंक्शन के अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल के अनुसार किसानों की मांग को हमारा समर्थन है। किसान आंदोलन के समर्थन में हमने शुक्रवार को एक दिन की हड़ताल रखी है। इस दौरान जिंसों की बोली नहीं हुई। वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि पानी लिए बगैर बेमियादी पड़ाव से नहीं हटेंगे। सिंचाई पानी के बिना क्षेत्र के किसान खरीफ फसलों की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है। किसान कलक्ट्रेट गेट के साथ ही अब एसपी कार्यालय गेट को घेर चुके हैं। किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम देकर तत्काल नहर में मांग के अनुसार सिंचाई पानी चलाने की मांग की है। जल्द पानी नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।