हाथरस। एक स्कूल वैन को बचाने के चक्कर में बियर से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक क्लीनर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से उसे अलीग़ढ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि दुर्घटना की सूचना पर मदद करने के लिए आए पुलिसकर्मी और ग्रामीण इस मौके पर थैलों में बियर भरते दिखायी दिए। मामला हाथरस के सासनी क्षेत्र में गांव नगला रतना के पास हाइवे का है।