29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथरस

प्रधानी की रंजिश में फायरिंग, दो लोगों की मौत

एक पक्ष के लोगों द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से दूसरे पक्ष के दो लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया।

Google source verification

हाथरस

image

Amit Sharma

Jun 10, 2018

हाथरस। जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढ़ी बलना में शनिवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ। इस दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से दूसरे पक्ष के दो लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। रात्रि में खाना खाते समय इन लोगों पर हमला किया गया।

प्रधानी की रंजिश में चली गोली

उपचार के लिए अस्पताल पर लाये गए घायल राजकुमार ने बताया कि उन पर सात आठ लोगों ने हमला किया है, जिसमें उसके दो भाइयों की मौत हो गयी है और वह घायल हुआ है। गोली लगने से सगे भाई नेत्रपाल और प्रताप की मौत हो गयी है। डीएसपी सुमन कनोजिया ने बताया है कि अभी तो यह पता चला है कि प्रधानी की रंजिश में हमला बोला गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल और हमलावरों की तलाश में जुट गयी है।

गांव गढ़ी बलना में तनाव को देखते हुए फिलहाल फोर्स तैनात कर दी गयी है, ताकि यह वाक्य फिर से दोबारा दोहराया न जा सके। वहीं गांव में फिलाहल तनावपूर्ण शान्ति बनी हुई है। मृतकों के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। दूसरी और पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए निकल गयी है।