National Nutrition Week 2021 जानें कुपोषण से बचने के लिए संतुलित आहार में किन चीजों को करें शामिल
-संतुलित आहार में एक दिन के खाने में सभी प्रकार के न्यूट्रिएंट होने चाहिए। रोटी-दाल, दही-दूध, फल-सब्जियों को करें शामिल ।
-नट्स और सीड्स से मिलते हैं विटामिंस और प्रोटीन।
-बेजड़ की रोटी देगी ज्यादा पोषण। गेहूं, ज्वार, चना, जौ आदि को मिलाकर बनाएं बेजड़ का आटा।
-आयरन की कमी को दूर करने के आयरन, प्रोटीन और विटामिन सी का रखें ध्यान।
-आयरन युक्त भोजन जैसे हरी सब्जियां, दालें, अनार, चुकंदर आदि को लें।
-आयरन युक्त चीजों के साथ विटामिन सी के लिए आंवला, नींबू पानी आदि लें।
-इससे आयरन का अवशोषण होता है अच्छा।
-गर्भावस्था से लेकर बच्चे का २ दो वर्ष का होने तक न्यूट्रिशन बहुत महत्त्वपूर्ण।
– मां को स्वस्थ आहार लेना बहुत जरूरी।
-स्तनपान करवाने वाली मां भी रखे अपनी डाइट का ध्यान, ताकि बच्चे को मिलें सभी पोषक तत्व।
-एक से दो साल तक बच्चे का मानसिक विकास होता है, इसलिए इस समय ध्यान रखें पोषक तत्वों का ताकि अच्छी हो मेंटल हैल्थ।
-बच्चों के लिए विटामिन ए, सी, डी आदि बेहद जरूरी।
-जन्म के पहले छह तक केवल मां के दूध पर ही निर्भर रखें बच्चे को।
-मां के दूध से ही होती है बच्चे को पानी और अन्य जरूरी न्यूट्रिएंट्स की पूर्ति।
-बच्चे को मां का पहला गाढ़ा दूध जरूर पिलाएं। यह है सबसे अच्छा इम्युनिटी बूस्टर।
-आहार में फल और सब्जियों पर दें ज्यादा जोर।
-सूखे मेवे और सीड्स से होगा उनके दिमाग का विकास।
-बच्चों पानी पीने के आदत होती है कम। इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पिलाने के साथ ही फलों का रस, नारियल पानी और नींबू पानी आदि दें।