Power Nap Benefits : काम के दौरान झपकी लेने के चमत्कारी फायदे
Power Nap Time : क्या आप काम के दौरान थकान महसूस करते हैं? पावर नैप लेना सिर्फ आराम का तरीका नहीं, बल्कि दिमाग और शरीर को रीचार्ज करने का बेहतरीन उपाय है।
Power Nap Duration : शोध बताते हैं कि कुछ मिनटों की झपकी आपकी एकाग्रता, प्रोडक्टिविटी और मानसिक ताजगी को बढ़ा सकती है। तो क्यों न इस छोटे से ब्रेक को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाए?