Weekly Horoscope मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्यतः अनुकूल साबित होना चाहिए। सप्ताह के प्रारंभ में कामकाज के सिलसिले में की जाने वाली यात्रा शुभ और लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान नए और पुराने मित्रों से मेल-मुलाकात के योग बनेंगे। घर और बाहर आपको स्वजनों का पूरा सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधियों की चाल नाकाम होगी। इस दौरान परिवार संग किसी मांगलिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में सोचे हुए कार्यों के समय पर पूरा होने पर आपके उत्साह में वृद्धि होगी। इस दौरान पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों के लिए विशेष लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी सरकारी निर्णय से भी आपको बड़ी राहत मिलेगी। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी और जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है।
डॉ.अनीष व्यास, कुण्डली विश्लेषक
Weekly Horoscope