जब बेंगलुरु के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ!
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वारल हो रहा है। ये वीडियो बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा के एक अपार्टमेंट का है। वीडियो में दिख रहा है कैसे एक तेंदुआ बेखौफ होकर सड़क पर घूम रहा है। तेंदुए को देख हुलीमावु झील के पास स्थित बेगुर और कोप्पा के आसपास रह रहे लोग डरे हुए हैं। वन विभाग के मुताबिक ये तेंदुआ प्रेस्टीज सॉन्ग अपार्टमेंट की एक बिल्डिंग में दिखा था, जो बन्नेरघट्टा नेशनल फॉरेस्ट से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।