नई दिल्ली। वैजयंती माला ने 83 साल की उम्र में चेन्नई में एक चैरिटी के लिए आयोजित हुए प्रोग्राम में कथक किया। उम्र के इस पड़ाव पर जब लोग ठीक से चल भी नहीं पाते वैजयंती माला ने अपने हुनर और कला से सबको बता दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर मात्र है।बता दें वैजयंती माला भरतनाट्यम की नृत्यांगना, कर्नाटक गायिका, नृत्य प्रशिक्षक के साथ सांसद भी रही हैं।