नई दिल्ली। जानवर भले ही बोलकर अपनी बात कह न बातें हो, लेकिन उनके जज्बात उनकी आंखों से भी बयां हो सकते हैं। दिल को झकझोर देने वाला ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शेरनी अपने बच्चे के शव को देख दहाड़े मारकर रोते हुए नजर आती हैं। उसकी चीखें सुन जंगल में मौजूद दूसरे जानवर निशब्द होकर वहीं खड़े हो जाते हैं। शेरनी अपने बच्चे के शव को कभी सूंघती तो कभी उसे हिलाने की कोशिश करती, लेकिन बच्चे के न उठने पर शेरनी और तेज दहाड़ने लगती है।