ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी20 लीग (Big Bash League) में एक ऐसा वाकया हुआ जो आपका भी मन मोह लेगा। इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) भारतीय सिक्योरिटी गार्ड से मिले और उनको बॉल गिफ्ट की। जिसके बाद गार्ड फूट-फूटकर रोने लगा और हारिस को गले लगा लिया।