नई दिल्ली। इटली ( Italy ) के एक शानदार और मशहूर सर्कस ( circus ) सिरको ओरफी ( Circo Orfei ) में बीते दिनों एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां सर्कस में रिंग के अंदर चार बाघों ने अपने रिंग ट्रेनर की जान ले ली। एटोर वेबर नाम के रिंग मास्टर ( Ring Master ) पर चार बाघों ने तब हमला बोल दिया जा वे अपने अगले शो की तैयारी कर रहे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 61 वर्षीय वेबर की मौत के बाद भी चारों बाघों ने उन्हें नहीं छोड़ा और वे उनके शरीर के साथ लगभग आधे घंटे तक खेलते रहे। इटली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर रही है।