इंदौर. खरीदारी के पुष्य नक्षत्र पर बाजारों में खूब धन बरसा। दीपावली के पूर्व आए पुष्य नक्षत्र पर ज्वेलरी, कपड़ा, इलेक्ट्राॅनिक्स, प्राॅपर्टी और ऑटोमोबाइल की ग्राहकी जोरों पर रही। शनिवार से शुरू हुआ पुष्य नक्षत्र रविवार को भी रहेगा। शनिवार को करीब 450 करोड़ का काराेबार हुआ। रविवार को छुट्टी के दिन आंकड़ा 550 करोड़ का रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुष्य नक्षत्र पर व्यापारी अपने संस्थानों के लिए नए बही खाते भी खरीदते हैं। शुभ मुहूर्त में पूजन करके बही खाते संस्थानों में लाए गए। व्यापारी पारंपरिक वेषभूषा में बही खाते लेने पहुंचे। दुकानदारों ने भी ग्राहकों का तिलक कर स्वागत किया।