इंदौर. भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को हुए सेमी फायनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दे कर वनडे विश्व कप-2023 के फायनल में पहुंच गई। जैसे ही न्यूजीलैंड का अंतिम विकेट गिरा, वैसे ही इंदौर में जश्न मनने लगा। आतिशबाजी शुरू हो गई। शहरभर से पटाखों की आवाजें आने लगी। शहर के ह्दयस्थल राजबाड़ा पर हमेशा की तरह क्रिकेटप्रेमी जनता तिरंगा ध्वज लेकर पहुंचने लगी। यहां लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और झंडा लहराते हुए देर तक नाचते रहे।