इंदौर. एक नंबर विधानसभा में भाजपा के लिए मनोज परमार जैसे गुंडे प्रचार कर रहे हैं। बोल रहे हैं कि कैलाश जीते तो हम विधायक बनेंगे। हमारा राज चलेगा। विधानसभा मेरा परिवार है और वह हमारी तरफ से चुनाव लड़ रहा है। ये आरोप एक नंबर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा विधायक संजय शुक्ला ने लगाए। नामांकन दाखिल करने के बाद शुक्ला ने कहा कि मेरे विधायक रहते क्षेत्र में एक भी नई शराब दुकान नहीं खुली। जो भी खुलीं, वह दो नंबर में हैं। कैलाश उसके लिए कुछ नहीं बोल रहे हैं। कहते हैं कि ड्रग सप्लाई हो रही है। बच्चे व शहर बर्बाद हो रहा है। अरे भाई सरकार आपकी थी, मुख्यमंत्री आपके थे, महापौर आपके थे तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई। नाइट कल्चर पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो नाइट कल्चर बंद कराया जाएगा। विजयवर्गीय मेरी विधानसभा की जनता को गुमराह कर रहे हैं। एक नंबर की जनता ड्रग्स नहीं लेती है। उनके क्षेत्र में लेते होंगे। गुंडागर्दी को लेकर शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के लिए क्षेत्र में गुंडे प्रचार कर रहे हैं। विजयवर्गीय की जीत को अपनी जीत बता रहे हैं। अभी से ये हाल है तो आगे क्या होगा? कांग्रेस सरकार ने शुद्ध, अवैध कॉलोनी, भूमाफिया के खिलाफ युद्ध शुरू किया था। सभी गुंडों को जेल में डाला था।