इंदौर. कर्नाटक में आए विधानसभा चुनाव रिजल्ट ने कांग्रेस को संजीवनी दे दी है। कर्नाटक में प्रचंड बहुमत आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। शनिवार को इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने राजबाड़ा पर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गदा लेकर जय बजरंग बलि का उद्घोष भी किया।