इंदौर. महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को शिव भक्ति में शहर रमा नजर आया। शहर के मंदिरों में सुबह से देर रात तक दर्शन की भीड़ लगी रही। जगह-जगह अनुष्ठान हुए। व्रत रखकर लोगों ने भोले की अराधना की। इंद्रेश्वर महादेव मंदिर, जबरेश्वर मंदिर, खजराना गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, कांटाफोड मंदिर, गेंदेश्वर मंदिर और गोपेश्वर मंदिर समेत शहर के कई मंदिरों में आयोजन हुए। देवगुराडि़या गुटकेश्वर मंदिर में हजारों भक्तों का तांता लगा रहा।