डॉ. आंबेडकरनगर(महू). राजेश्वर विद्यालय के पास से तेज रफ्तार से गुजर रही स्कूल वैन सामने से आ रही आर्मी अफसर की कार से टकराई और पास लगी डीपी में जा घुसी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वेन में मौजूद तीन बच्चों को मामूली चोट आई। जानकारी अनुसार सुबह जेम्स स्कूल के नर्सरी के बच्चों को वेन चालक स्कूल से घर छोडऩे जा रहा था। राजेश्वर स्कूल के पास मोड़ पर तेज गति से वैन चलाते हुए चालक गुजरा। सामने से आर्मी अफसर अपनी कार से गुजरे, जिन्होंने वैन की गति को देखते हुए पहले ही वाहन रोक दिया। इस दौरान वेन आर्मी अफसर की कार से टकराई और नजदीक लगी डीपी में जा घुसी। इस दौरान वेन में तीन बच्चे सवार थे, जिन्हें हल्की चोट आई। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए मिलेट्री अस्पताल ले जाया गया। खास बात है कि आर्मी क्षेत्र में कुछ माह पहले भी एक स्कूल वैन चालक की लापरवाही के कारण वाहन बस से टकराया था। उस समय भी वैन में मौजूद बच्चे बाल-बाल बचे।