22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर

Video : कुलपति ने की अनदेखी तो कार के सामने अड़ गए बीएड के छात्र

राहत की गुहार: वैदेही कॉलेज की संबद्धता खत्म होने से अटकी परीक्षा

Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Oct 16, 2018

इंदौर. सोमवार को वैदेही कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल करने की मांग लेकर यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे। शाम तक अफसर उन्हें आश्वासन ही देते रहे, यूनिवर्सिटी बंद होने के बाद भी धरना जारी रहा। रात को एक छात्रा की तबीयत बिगडऩे के बावजूद जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली। देर रात 1 बजे विवि प्रशासन ने पुलिस बुलवा ली थी, हालांकि धरना जारी रहा। मंगलवार को भी छात्रों आंदोलन जारी रहा धरने पर बैठे छात्रों को अनदेखा कर कुलपति निकले तो छात्रों ने कुलपति की कार रोक ली। गौरतलब है कि वैदेही कॉलेज की संबद्धता गत वर्ष खत्म हो चुकी है। इससे 2016 बैच के विद्यार्थियों की पढ़ाई दांव पर लग गई। पहले और दूसरे सेमेस्टर के रिजल्ट जारी कराने के लिए भी उन्हें यूनिवर्सिटी में हंगामे-प्रदर्शन करना पड़े थे। हाल में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा की घोषणा की गई, जबकि वैदेही कॉलेज के छात्रों के अब तक प्रैक्टिकल ही नहीं हुए। नाराज विद्यार्थी जनसुनवाई में भी कई बार गुहार लगा चुके है।