8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

गौतमगंज तिराहा पर अति सावधानी की दरकार

प्रशासन दे ध्यान, तिराहा पर यातायात सुगम बनाने के लिए की जाए व्यवस्था

Google source verification

जबलपुर। उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा में गौतमगंज तिराहा पर आवागमन में अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता रहती है। यहां एक तरफ का मोड़ एक तरह से खतरे का सबब भी है। दरअसल कछपुरा ब्रिज से यहां उतरते हुए राइट हंैड साइड मुडऩे पर यानि शाहीनाका रोड की ओर के लिए मुडऩे पर एकाएक वाहन सामने आ जाते हैं। इस सिच्युएशन पर या तो जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया, या फिर इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया। जबकि यहां से गुजरने वाले कुछ लोगों का कहना है वे ऐसी स्थिति का सामना कर चुके हैं। यहां कभी कोई हादसा सकता है। यहां यातायात सुगम करने के लिए उचित व्यवस्था की दरकार है।