जबलपुर। फ्लाईओवर निर्माण कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। खासतौर पर बारिश के दिनों में इसके निर्माण साइड के आसपास से गुजरना मुश्किल हो रहा है। फ्लाई ओवर का एक हिस्सा रानीताल चौराहा से गढ़ा मार्ग की ओर उतरा है। यहां एक ओर रोड बन चुकी है। दूसरी ओर की रोड खराब है। इस दूसरी रोड से लोगों को आने-जाने में बेहद परेशानी हो रही है।