28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

video : कोर्ट के निर्देश पर दो धर्म स्थल हटाए

जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम अमला ने की संयुक्त कार्रवाई

Google source verification

जबलपुर. जिला प्रशान, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो धर्म स्थल हटाए। उक्त कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 2 बजे निगम का अमला और गढ़ा बाजार पहुंचा। एकाएक संजीवनी नगर, गढ़ा का पुलिस बल देखकर क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए। वहीं धर्म स्थल हटाए जाने की सूचना पर बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने जब इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया किया कोर्ट का ऑर्डर है। इस कारण धर्म स्थल को हटाने की कार्रवाई करना पड़ेगी। वस्तु स्थिति से अवगत कराने के बाद शाम को धर्मस्थल हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीएम पंकज मिला, सीएसपी तुषार सिंह और गढ़ा, संजीवनी नगर थाना के टीआई समेत अतिक्रमण हटाओ अमला मौजूद रहा।