जबलपुर। ई-रिक्शा चालकों ने बुधवार सुबह कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। उनका कहना था कि सवारी के लिए उन्हें एलपीजी और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो रिक्शा की तरह उन्हें खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है। ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस बीच एक सैकड़ा से अधिक रिक्शा चालक कलेक्टर कार्यालय के गेट पर खड़े हो गए। उन्होंने प्रशासन को इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया।