जबलपुर। दुनिया भर की सेना में भारतीय जवानों का अपना ही एक अलग स्थान है। ये जाबांज होने के साथ सबसे निडर माने जाते हैं। यही वजह है कि दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी कही जाने वाली अमेरिकी सेना भी भारतीय जवानों का लोहा मानती है। हो भी क्यों ने वे ऐसे ऐसे काम करते हैं जो किसी के बस की बात नहीं होती। शनिवार को जीआरसी ग्राउंड में जवानों ने ऐसे खतरनाक स्टंट किए कि देखने वाले भी डर गए। बंदूकों से लेकर तलवारबाजी और एक बाइक पर दर्जन भर सैनिकों के शानदार प्रदर्शन को देख लोगों ने उनकी खूब तारीफ की।

15 अगस्त के अवसर पर जीआरसी में विशेष आर्मी मेले का आयोजन किया गया है। शनिवार को शुभारंभ अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी और जवानों के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य भारत एमबी एरिया के तत्वावधान में दो दिवसीय आर्मी मेले में जवानों ने शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए मोटर साइकिल स्टंट किए, वहीं आकर्षक परेड दिखाई। परेड से लेकर सलामी शस्त्र में रंगरूटों ने गजब की टाइमिंग दिखाई। परेड के दौरान उनकी इस टाइमिंग ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
जवानों द्वारा भंगड़ा पेश किया गया, वहीं शहर के वूशू संघ के खिलाडि़यों ने तलवारबाजी दिखाई। डेयर डेविल के जवानों द्वारा पेश किए गए मोटर साइकिल स्टंट बच्चों और युवाआें को आकर्षित करते रहे। अगले चरण में इंडियन आर्मी इंफेंट्री डिपार्टमेंट में इस्तेमाल किए जाने वाले शस्त्रों का प्रदर्शन किया। पिस्टल से लेकर राइफल और तोपगाडि़यों का डिस्प्ले हुए। बच्चों ने इन शस्त्रों को जानने समझने की जिज्ञासा दिखाई। उद्घाटन जीओसी मध्य भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरल संजीव कनाल ने किया।