जबलपुर. पुरवा भूकम्प कॉलोनी स्थिति मंदिर में विराजमान भगवान भोलेशंकर का अभिषेक करने श्रद्धालुओं ने बुधवार को कांवड़ यात्रा का आयोजन किया। कांवड यात्री प्रात: 5 बजे बड़ी संख्या में पुण्य सलिला के तट तिलवाराघाट पर पहुंच गए। भक्तों ने 25 कांवड़ में मां नर्मदा का जल लिया। इसके बाद कांवड़ लेकर कतारबद्ध होकर पिसनहारी मढिय़ा होते हुए भूकम्प कॉलोनी पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों ने कांवड यात्रियों का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात भक्तों ने एक-एक करके भगवान भोले शंकर का नर्मदा जल से अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित किया।