जबलपुर.
शहपुरा पेट्रोल पंप के समीप बने एक अंधेरे कुएं में दो सियार अचानक गिर गए। सियार काफी देर तक कुएं में ही पड़े रहे चूंकि कुआं सडक से दूर होने के कारण लोगों की भी नजर नहीं गई। कुएं से आती आवाजों को सुनकर जब आसपास से गुजर रहे लोगों को कुछ शंका हुई तो उन्होने जाकर देखा। कुएं के अंदर दो सियार नजर आए। सियारों को देखकर वे भी दंग रह गए। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। प्रिंस राजपूत के खेत में उक्त कुआं था जो कि 75 फीट गहरा था। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सियार को निकालने के लिए रेस्क्यू किया लेकिन सफल नहीं हो सके। जब काफी प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिली तो फिर वेटरनरी एक्सपर्ट को मदद के लिए बुलाया गया। वेटरनरी वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ.अमोल रोकड़े, डॉ.स्पर्श पहुंचे। डिप्टी रेंजर गुलाब सिंह परिहार, परिक्षेत्र अधिकारी सोनम जैन की उपिस्थति सियारों को ट्रेकुलाइज करने का निर्णय लिया गया। ट्रेंकुलाइज करने के बाद देर शाम अंधेरे में मोबाइल और टार्च की रोशन की मदद से दोनों सियारों को कुएं में उतरकर निकाला गया। शाम करीब 7.30 बजे पूरी तरह रेस्क्यू किया गया। दोनों ही सियारों के होश में आने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया। बताया जाता है उक्त सियार करीब दो दिन से कुंए में फंसे हुए थे। समीप पेट्रोप पंप कर्मियों द्वारा बताया गया कि आसपास से आवाज आ रही थी लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कुएं के अंदर सियार हैं।