जबलपुर. खुले में शौच बंद कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। शौचालयों का निर्माण कराया गया बावजूद इसके अभी जबलपुर शहर में भी कई क्षेत्रों में लोग खले में शौच जा रहे हैं। ऐसा ही खुले में शौच जाते हुए लोग दीनदयाल चौराहा पर दिखे। यहां सोचने वाली बात यह है कि विजय नगर जैसे विकसित क्षेत्र में भी खुले में शौच जाने वाले लोग स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ा रहे हैं।