23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

हैंडीक्राफ्ट आइटम से सजा सिं​धियत मेला

सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर सिंधी समाज, सिंधी नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल मंदिर भरतीपुर के तत्वावधान में चेट्रीचंड महोत्सव मनाया जा रहा है।

Google source verification

जबलपुर। सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर सिंधी समाज, सिंधी नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल मंदिर भरतीपुर के तत्वावधान में चेट्रीचंड महोत्सव मनाया जा रहा है। दस दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत विगत दिवस सिंधियत मेले से हुई। मेले में हाथ सिलाई और कढ़ाई से बने कपड़े और हैंडमेड ज्वेलरी आकर्षण का केंद्र रही। खरीदारी के दौर के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जादूगर ए. लाल ने अपने कतरब से सभी को रोमांचित किया। हास्य कलाकार आनंद श्रीवास्तव ने स्टैंडअप कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया। इस मौके पर करिश्मा शर्मा, काजल भागचंदानी, विमला जगवानी, वीनू मखीजा, सपना कंघारी, सोनम मध्यानी, डॉ. द्रोपदी लोहाना, ममता कुकरेजा, भावना आहूजा मौजूद रहीं।