जबलपुर। कथक से जुड़ी विभिन्न शैलियों की बेजोड़ प्रस्तुति कल्चरल स्ट्रीट में आयोजित घुंघरू महोत्सव में नजर आई। तीन दिवसीय समारोह के पहले दिन इंदौर, भोपाल और सतना से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी। नृत्य साधकों ने राधा कृष्ण के प्रेम, आदिशक्ति की झलक, कान्हा-यशोदा का वात्सल्य और लोकशैली की गरिमा को मंच पर पेश किया।
खालिस कथक और फ्यूजन
कार्यक्रम में कलाकारों ने खालिस कथक के साथ फ्यूजन भी दिखाया। उन्होंने कहा कि कथक में कई नवाचार हो रहे हैं। इंदौर से सुचित्रा हरमलकर और टीम, भोपाल से अमिता खरे एवं टीम, सतना से प्रीति सिंह एवं टीम ने कथक की विभिन्न शैलियों में प्रस्तुति देकर महोत्सव की शान बढ़ाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री उषा ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।