Jagdalpur News: बस्तर जिले के नलपावंड और कोरटा प्राथमिक शाला से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी चौक जाएंगे। यहां 5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षक खुद नकल करवाते पकड़े गए। हैरानी की बात यह है कि खुद शिक्षक ही छात्रों को किताब और मोबाइल से दिखाकर नकल करवा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दरअसल, दोनों स्कूलों में 5 वीं और 8 वीं बोर्ड की परीक्षा हो रही थी। लेकिन कुछ बच्चे मोबाइल से तो कुछ गाइड लेकर उत्तर लिख रहे थे। उसमें भी कमाल की बात ये रही कि, शिक्षक खुद उनका सपोर्ट कर रहे थे। वे भी उन्हें आंसर बता रहे थे। कैमरा देख कर शिक्षक हक्के-बक्के रह गए। पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।