जगदलपुर। शहर के लालबाग इलाके में भंगाराम मंदिर के आगे पानी टंकी और वहां स्थित कुछ पेड़ों में मधुमक्खी के बड़े छत्तों से निकले मधुमक्खियों ने पिछले दिनों स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया था। इसके अलावा अन्य राहगीरों पर भी मधुमक्खियों ने हमले किए थे। इसके बाद वन विभाग ने काफी हद तक छत्तों का हटा दिया था लेकिन पानी टंकी पर एक बार फिर मधुमक्खियों के छत्ते दिख रहे हैं। इसलिए इस रास्ते से एहतियात के साथ ही गुजरें।