ग्रामीणों ने बताया कि, हमारे गांव के तीन मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति ही अबतक नहीं हो पाई है। और हम लोग अपनी मांग लेकर केवल चक्कर कांट रहे है, बिजली नहीं होने से हमें कई तरह की समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है। शाम होते ही गांव में पूरा अंधियारा हो जाता है, स्कूल जाने वाले बच्चे भी पढ़ाई नहीं कर पा रहे वहीं मोबाईल आदि चार्ज करने के लिए भी काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। हमें अपनी मोबाईल अपने पहचान के लोगों के यहॉ अन्य जगह पर चार्ज के लिए छोड़कर आना होता है।