इंटरनेट हमारी आम जिंदगी का इतना जरूरी हिस्सा हो गया है… आप बिना घर से निकले अपना रोजमर्रा का हर काम इस इंटरनेट से कर सकते हैं… ये इंटरनेट आपको ना सिर्फ देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रखता है बल्कि सामान खरीदने-बेचने की सुविधा से लेकर आपको घर बैठे नौकरी करने का जरिया भी बनता है… ऐसे में अगर आप इंटरनेट से महरूम हो जाते हैं तो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी के सामने एक बड़ी अवरोधक दीवार खड़ी हो जाती है… हमारी जिंदगी की इसी जरूरत को कश्मीर में नेटबंदी के लम्बे दौर के बीच सुप्रीम कोर्ट ने समझा और इसे आम आदमी का मौलिक अधिकार बताते हुए इसकी संवैधानिक व्याख्या भी की…