जयपुर। राजधानी जयपुर में 30 देशों की सुपर सेलिब्रिटी मॉडल नजर आई। जवाहर सर्कल स्थित पत्रिका गेट पर रशिया, कजाकिस्तान, ब्राजील, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बेल्जियम, फिलिपींस, टर्की, म्यांमार सहित कई देशों की मॉडल्स पहुंची और उन्होंने यहां फोटोशूट करवाया। रू-ब-रू ग्रुप की ओर से होने वाले इंटरनेशनल मेगा इवेंट मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड- 2022 के लिए जयपुर आईं इन मॉडल्स ने यहां की संस्कृति को जाना और लोगों से मुलाकात की। आयोजक प्रियंका नितिन दुबे ने बताया कि 15 अक्टूबर इसका फिनाले होगा।