मौजूदा समय में ब्रेन ट्यूमर तेजी से बढ़ रहा है। मगर उसके बावजूद भी इलाज लेने वाले मरीजों की संख्या उतनी तेजी से नहीं बढ़ी। जितने मरीजों में ब्रेन ट्यूमर का पता चलता है, करीब उसके आधे ही इलाज के लिए आगे आ रहे हैं। इस बीमारी को लेकर अफवाहें और इस रोग के लक्षणों की जानकारी नहीं होने से अधिकांश मरीज इलाज से दूर हैं। लोग ब्रेन टयूमर के नाम से डरते हैं, लेकिन जांच में 66 फीसदी टयूमर सामान्य टयूमर पाए जा रहे हैं, वे कैंसर के नहीं होते। 15 वर्ष से कम आयु के रोगियों में ठीक होने की दर 75, 15 से 39 आयु वर्ग में 72 और 40 से अधिक उम्र के रोगियों में 21 फीसदी होती है।