खड़ी गाड़ी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर ।
कार टक्कर के बाद पलटते पलटते बची ।
साइड में खड़ी गाड़ी का कार चालक बाल-बाल बचा।
स्पीड में आ रही कार का चालक था शराब के नशे में
सिरसी रोड खातीपुरा के पास की घटना ।
सूचना पर दुर्घटना थाना पुलिस पहुंची मौके पर
– राजधानी जयपुर की सिरसी रोड खातीपुरा के पास शराब के नशे में चूर कार चालक ने सड़क पर खड़ी कार को टक्कर मार दी। टककर काफी तेजी थी जिसके चलते चालक को काफी चोटें आई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था । कार की रफ्तार काफी तेज थी, गनीमत रही की खड़ी कार में कोई व्यक्ति नहीं बैठा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना के बाद दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी।