25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

वैश्य चेतना महाकुंभ 26 फरवरी को

जयपुर. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मलेन राजस्थान प्रदेश की अगुवाई में विद्याधर नगर स्टेडियम में 26 फरवरी को वैश्य चेतना महाकुंभ होगा। एमआई रोड पर हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व अलवर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने यह जानकारी दी। साथ ही विदयाधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में कोर कमेटी द्वारा एक बैठक हुई।

Google source verification

जयपुर. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मलेन राजस्थान प्रदेश की अगुवाई में विद्याधर नगर स्टेडियम में 26 फरवरी को वैश्य चेतना महाकुंभ होगा। एमआई रोड पर हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व अलवर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने यह जानकारी दी। साथ ही विदयाधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में कोर कमेटी द्वारा एक बैठक हुई। महासम्मेलन को लेकर समाज के विशिष्ट लोगों से फरवरी में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया। बैठक में राजस्थान वैश्य चेतना यात्रा की रूपरेखा भी तैयार की गई। सम्मेलन में राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व की मांग पर मंथन होगा। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति तोतला, गोपाल मोर, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद सिंघल, प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता व कमल किशोर माहेश्वरी, प्रदेश मंत्री पंकज गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी सदस्य महेन्द्र कुमार विजयवर्गीय, राजेश खूंटेटा, आलोक अग्रवाल, मनीष जैन जयपुर जयपुर जिला अध्यक्ष, आलोक अग्रवाल भी मौजूद रहे।