11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अलवर एक बार फिर शर्मसार…

अलवर के थानागाजी गैंगरेप की घटना के बाद अब बड़ौदामेव में शर्मसार करने वाला कृत्य सामने आया है। चार लोगों ने 14 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप कर उसके नग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

Google source verification

अलवर के थानागाजी गैंगरेप की घटना के बाद अब बड़ौदामेव में शर्मसार करने वाला कृत्य सामने आया है। चार लोगों ने 14 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप कर उसके नग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस घिनौने कृत्य में एक महिला भी शामिल है। कल शाम मामला सामने आते ही अलवर पुलिस की नींद उड़ गई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
बड़ौदामेव थाना इलाके के एक गांव निवासी महिला ने शनिवार शाम को बड़ौदामेव थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी कि 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे उसकी 14 वर्षीय पुत्री को रौनक पत्नी जैकम बुलाकर अपने घर ले गई। वहां पहले से राहुल बैठा हुआ था। जैसे ही उसकी पुत्री छत से होकर सीढ़ियों में उतरने लगी तो राहुल ने उसकी पुत्री को पकड़ लिया। महिला रौनक उसकी पुत्री को वहीं छोड़कर नीचे कमरे में चली गई। इसके बाद राहुल ने उसकी पुत्री के साथ बलात्कार किया। छत पर मौजूद रौनक के पति जैकम ने मोबाइल से पीड़िता के निर्वस्त्र फोटो खींच लिए। राहुल के जाने के बाद जैकम ने पीड़िता किशोरी को डराया-धमकाया और फोटो दिखाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद जैकम ने किशोरी से बलात्कार किया।
रिपोर्ट में पीड़िता की मां ने बताया कि सामूहिक बलात्कार की घटना के चार-पांच दिन बाद उसकी पुत्री को घंटोली उर्फ इमरान रास्ते में मिला। उसने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि वह उससे मिले। इनकार करने पर घंटोली उर्फ इमरान ने उसके फोटो सोशल मीडिया हर वायरल कर दिए।
बड़ौदामेव थानाप्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर राहुल, जैकम, रौनक और घंटोली उर्फ इमरान के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और पीड़िता के नग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वे फरार हो गए। पीड़िता को मेडिकल के लिए अलवर भेजा गया है। प्रकरण की जांच लक्ष्मणगढ़ डीएसपी ओमप्रकाश मीणा कर रहे हैं।