25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अमोल पालेकर ने इजिप्टोलॉजिस्ट से जाना मिस्र का इतिहास

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘तूतनखामुन-2’ प्रदर्शनी

Google source verification

जयपुर

image

Ravi Sharma

Sep 23, 2023

जयपुर. ‘मानव इतिहास की सबसे यादगार संस्कृति को पास से समझने का मौका उसके इतिहास के गलियारों से होकर गुजरने से मिला। इससे बहुत कुछ सीखने को मिला साथ ही इस बात का भी एहसास हुआ कि विभिन्न सभ्यताओं ने हमें सांस्कृतिक मूल्यों से संपन्न कितनी वैभवशाली विरासत सौंपी है।’ यह कहना था वेटरन एक्टर-पेंटर अमोल पालेकर का। वह शुक्रवार को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘तूतनखामुन-2’ प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए आए थे।

amm16.jpg

प्रदर्शनी की खास प्रतिकृतियां

यहां प्रदर्शित की गई प्रतिकृतियों में मिस्र के शासक तूतनखामुन और उनकी पत्नी के शवों के दो ताबूत (ममी), तूतनखामेन की पत्नी के असमय हुए गर्भपात के दो भ्रूण, उनके बच्चों के ताबूत, कई परिजनों के शवों की प्रतिकृतियां, राजा, रानी और परिजनों के सोने के आभूषण, रथ, हथियार, तूतनखामुन के पिता अखेनातेन की 16 फीट की मूर्ति है।

amm11.jpg

3500 साल पुरानी 300 रेप्लिकाएं

आरआईसी के निदेशक निहालचंद गोयल ने बताया कि यह प्रदर्शनी 23 सितम्बर से 22 अक्टूबर तक चलेगी। शुक्रवार को केवल वीआईपी प्रीव्यू रखा गया था। क्यूरेटर आर्टिस्ट मनीष शर्मा ने बताया कि मिस्र के 3500 साल पुराने मकबरे में दफनाए गए वहां के राजा तूतनखामुन और उनके परिजनों से जुड़ी 300 से ज्यादा चीजें यहां प्रदर्शित की गई हैं।

amm14.jpg
amm13.jpg