20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अब एक कॉल से मिलेगा बीमार पशु को इलाज

किसानों और पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। अब गोवंश और अन्य पशुओं के बीमार होने पर केवल एक कॉल पर घर बैठे उनका इलाज करवा सकेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 10, 2023


पशुपालन निदेशालय शुरू करेगा मोबाइल वेटरनरी यूनिट

व्हीकल खरीद पर खर्च होंगे 55 करोड़

जयपुर @ पत्रिका.

किसानों और पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। अब गोवंश और अन्य पशुओं के बीमार होने पर केवल एक कॉल पर घर बैठे उनका इलाज करवा सकेंगे। जयपुर सहित प्रदेश में पशुपालन निदेशालय मोबाइल वेटरनरी यूनिट शुरू करेगा, जो घर-घर जाकर पशुओं का इलाज करेगी। इसके लिए 55 करोड़ रुपए में 536 व्हीकल की खरीद की जा रही है। विभाग की ओर से किए गए टेंडर के बाद सोमवार को एक व्हीकल निदेशालय पहुुंचेगा।

यह होगी सुविधा

यूनिट में दवा के साथ ही पशुओं का टीकाकरण, उनका गर्भाधान, गोबर, मूत्र और खून के परीक्षण की सुविधा भी होगी। हर यूनिट में एक वेटरनरी डॉॅक्टर, एक एलएसए और एक ड्राइवर तैनात रहेंगे। साथ ही छोटे जानवरों के लिए आपॅरेशन के लिए ऑपरेशन की व्यवस्था भी की जाएगी। जरूरत होने पर यही यूनिट बीमार पशुओं को अस्पताल भिजवाने का काम भी करेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सेवाएं योजना के तहत यह सुविधा शुरू की जा रही है। व्हीकल ऑपरेट करने के लिए निदेशालय टोल फ्री नंबर जारी करेगा।

इनका कहना है

पशुपालकों को डोर स्टेप सुविधा देने के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार से मिले बजट से 536 व्हीकल की खरीद की जाएगी।

डॉ. भवानी सिंह राठौड़,

निदेशक, पशुपालन निदेशालय